Sunday, 30 March 2025
विधायक धनेश अधलखा ने लगाई हाजरी, प्रधान जगदीश भाटिया ने भेंट की चुनरी
जरूरतमंदों के लिए समय-समय पर आगे आएं संस्था : राजेश नागर
Sunday, 12 January 2025
Manav Rachna 18th Corporate Cricket Challenge 2025 : Sarvodaya Hospital & Aaj Tak Won Match
faridabad : 1st Match
of
dated 11.01.25 Morning was
played between Sarvodaya Hospital and Noida
-XI. The match was inaugurated by Mr. Sarkar Talwar, Dronacharya Awardee,
Director Sports Manav Rachna. Captain of Sarvodaya Hospital team won
the toss and elected to Bat first. Sarvodaya
Hospital Scored 287/6 runs in 20 Overs. For Sarvodaya Hospital team, Mr. Devender
Kaushik made 69 runs in 38 balls (9 fours, 3 Sixes), Dhananjay Yadav made 44 runs in 17 balls (2
Fours, 5 Sixes), Gurveer made 39 runs in 15 balls (1 four, 5 Sixes), and Mohit made
32 runs in 13 balls (1 Four, 4 Sixes) & Dr. Ashish Tomar made 29 runs in 15
Balls (3 Sixes) respectively.
एक्स अंडीफेटेड आर्मी आठवां आल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी 2025 से
Saturday, 4 January 2025
सामुदायिक केंद्र पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा और विधायक सतीश फागना ने किया शिलान्यास
Thursday, 21 November 2024
आयुष्मान कार्ड को न मानने वाले प्राईवेट अस्पतालों पर की जाए कड़ी कार्रवाई-राज्यमंत्री गौरव गौतम
Monday, 18 November 2024
ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाए
ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालो पर करें कड़ी कार्रवाई : उपायुक्त विक्रम सिंह
- ऑटो चालकों और बाइकर्स की विशेष निगरानी करना सुनिश्चित करें
फरीदाबाद, 18 नवंबर। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद में प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस मिलकर यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाए। डीसी ने कहा कि बार- बार ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाए। उपायुक्त विक्रम सिंह आज सोमवार को जिला फरीदाबाद में सड़क सुरक्षा के नियमों की सही पालना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर उपस्थित प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों और सड़क सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े गणमान्य लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए जिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को जो भी दायित्व मिला है। वह उसकी गंभीरता से पालना करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सड़क सम्बन्धी समस्याओं को जल्द दे जल्द दुर करें। सड़क के बीच में अगर किसी भी प्रकट का कोई खंबा लगा होतो संबंधित विभाग उसपर कार्यवाही करते हुए उसे आमजन की सुरक्षा को देखते हुए सड़क के बीच से हटाकर साइड पर लगवाए। शहर में जिन भी सड़को पर गड्ढे हो या सड़क टूटी हो उसका मुआयना कर उसको जल्द से जल्द ठीक करें। सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने के लिए पुलिस , प्रशासन और हाईवे के तकनीकी अधिकारी आपसी तालमेल करके कार्य को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करें। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सड़क सुरक्षा के नियमों अनुसार सड़क पर लगाई जाने वाली पुलिया, ज़ेबरा क्रॉसिंग प्वाइंट और ग्रिल लगाने, टूटने पर ठीक करवाने सहित बरसाती पानी या गंदा पानी इकट्ठा होता है वहां उन स्थानों को चिन्हित करके वहां पर सभी समस्याओं को दूर करें।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि टू-विल्हर, ऑटो रिक्शा, रेहड़ी और रिक्शा पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए। कोहरे के दिनों में रिफ्लेक्टिव टेप न लगी होने से सामने चल रहा वाहन दिखाई नहीं दे पाता है। इस कारण सड़क हादसा होने की आंशका बनी रहती है। जितना अधिक लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सावधानी से वाहन चलाएंगे, उतना ही सफर सुरक्षित होगा।
बैठक में एडीसी विश्राम कुमार मीणा, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, आरटीओ सचिव मुनीश सहगल, एसीपी क्राइम अमन यादव, स्टेट रोड सेफ्टी से देवेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
Friday, 15 November 2024
India U19 squad for ACC Men’s U19 Asia Cup 2024 announced
MUMBAI : The Junior Selection Committee has picked India’s 15-member U19 squad for the upcoming 50-over ACC Men’s U19 Asia Cup 2024, which will take place in the United Arab Emirates (UAE).
India U19, the most successful side of the competition, having won the tournament eight times, are placed in Group A, which also features Pakistan U19, Japan U19, and hosts, UAE U19. Group B, on the other hand, is formed by Afghanistan U19, Bangladesh U19, Nepal U19, and Sri Lanka U19.
Ahead of the tournament, India U19 will take on Bangladesh U19 in a practice match on 26th November, in Sharjah.
India U19 will begin their campaign by facing Pakistan U19 on 30th November in Dubai. India will then take on Japan U19 and UAE U19 on 2nd December and 4th December respectively in Sharjah.
India U19 Squad: Ayush Mhatre, Vaibhav Sooryavanshi, C Andre Siddarth, Mohd. Amaan (C), Kiran Chormale (VC), Pranav Pant, Harvansh Singh Pangalia (WK), Anurag Kawde (WK), Hardik Raj, Md. Enaan, KP Karthikeya, Samarth Nagaraj, Yudhajit Guha, Chetan Sharma, Nikhil Kumar
Non-travelling Reserves: Sahil Parakh, Naman Pushpak, Anmoljeet Singh, Pranav Raghavendra, D Dipesh
India U19 Fixtures - ACC Men’s U19 Asia Cup 2024 | |||||
No. | Date | Day | Time | Match | Venue |
1 | 30th Nov '24 | Saturday | 10.30 AM IST | India U19 vs Pakistan U19 | Dubai |
2 | 2nd Dec '24 | Monday | 10.30 AM IST | India U19 vs Japan U19 | Sharjah |
3 | 4th Dec ‘24 | Wednesday | 10.30 AM IST | India U19 vs UAE U19 | Sharjah |
4 | 6th Dec ’24 | Friday | 10.30 AM IST | Semi-Final 1 | Dubai |
5 | 6th Dec ’24 | Friday | 10.30 AM IST | Semi-Final 2 | Sharjah |
6 | 8th Dec ’24 | Sunday | 10.30 AM IST | Final | Dubai |
Wednesday, 6 November 2024
7 नवंबर, 2024 को भारत स्काउटस एवं गाइडस के 75 साल पूरे होने नई दिल्ली में ‘‘एक वॉकथॉन को आयोजित किया जाएगा- मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ के.के. खंडेलवाल
वॉकथॉन रन फॉर बीएसजी को श्री गौरव गौतम, युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी मामलों के राज्यमंत्री, हरियाणा दिखाएंगें झंडी
भारत स्काउटस एवं गाइडस को अब नई चुनौतियों के साथ आगे बढना होगा- खंडेलवाल
नई दिल्ली, 6 नवंबर- भारत स्काउटस एवं गाइडस के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ के.के. खंडेलवाल ने कहा कि कल यानि 7 नवंबर, 2024 को भारत स्काउटस एवं गाइडस के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं और इस दिशा में हीरक जयंती वर्ष में नई दिल्ली में ‘‘सशक्त युवा विकसित भारत’’ विषय पर एक भव्य वॉकथॉन को आयोजित किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में ‘‘सशक्त युवा विकसित भारत’’ विषय पर भव्य वॉकथॉन में लगभग एक हजार बच्चे भाग लेंगें।
वे आज नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वॉकथॉन रन फॉर बीएसजी को श्री गौरव गौतम, युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी मामलों के राज्यमंत्री, हरियाणा सुबह 7.00 बजे (रिपोर्टिंग सुबह 5.45 बजे, इंडिया गेट, नई दिल्ली) इंडिया गेट से झंडी दिखाकर रवाना करेंगें। उन्हांेने बताया कि यह वॉकथॉन प्रधानमंत्री श्री नरेंट मोदी द्वारा प्रचारित मिशन लाइफ पहल का समर्थन करती है, जो स्थिरता, फिटनेस और युवा सशक्तिकरण पर केंद्रित है। इस यादगार कार्यक्रम के लिए देश भर से प्रतिभागी एकत्रित होगे तथा बीएसजी राज्य, जिला और स्थानीय संघ देश भर में आंदोलन के लिए एकता को बढ़ावा देने के लिए इसी प्रकार के वॉकथॉन का आयोजन करेंगे।
वर्तमान में इस संस्था के माध्यम से 65 लाख सदस्य प्रशिक्षण ले रहे हैं - खंडेलवाल
उन्होंने बताया कि भारत स्काउटस एवं गाइडस दुनिया की अकेली ऐसा संस्था है जिनके सदस्य तीन प्रतिक्षा लेते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस संस्था के माध्यम से 65 लाख सदस्य प्रशिक्षण ले रहे हैं तथा अब तक लगभग 4.5 करोड इस संस्था के साथ जुड चुके हैं। उन्होंने बताया कि भारत स्काउटस एवं गाइडस में स्काउटिंग में प्रतिज्ञा ली जाती है कि मैं ईश्वर व देश के प्रति कर्तव्य का पालन करूंगा अर्थात सारी मानवता के प्रति कर्तव्य करना, बीमार की तिमारदारी करना, प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में सहयोग करना, पशु व पक्षियों के देखभाल तथा पेड व पौधों इत्यादि का सरंक्षण करना शामिल है। उन्हांेने देश के प्रति प्रतिज्ञा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि एक स्काउट को वतन के वास्ते जीना सिखाया जाता है तथा सार्वजनिक रक्षा करना, सदभाव बनाए रखना, मेलजोल बनाए रखना तथा दूसरों की सहायता बनाए रखना भी सिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि कभी दूसरों की सहायता करना व्यर्थ नहीं जाता है क्योंकि यह प्राकृतिक प्रवृति बन जाती है।
भारत स्काउटस एवं गाइडस को अब नई चुनौतियों के साथ आगे बढना होगा- खंडेलवाल
डॉ खंडेलवाल ने बताया कि एक स्काउट को अच्छा नागरिक भी बनाया जाता है और इस संबंध में नौ नियम का पालन करना एक स्काउट को बताया जाता है जिसमें क्रेडिविलिटी, अनुशासन, सहासी होना, विनम्र होना इत्यादि हैं। उन्होंने बताया कि स्काउट एक अच्छे नागरिक को तैयार करना एक नींव हैं ताकि एक अच्छा नागरिक तैयार हो सकें। उन्होंने बताया कि इसमें जीवन को जीने का कौशल, नैतिक कर्तव्यों के साथ-साथ भौतिकता को ध्यान में रखते हुए सहायता करना, प्रबंधन जैसी कुशलता सिखाई जाती है। उन्होंने कहा कि भारत स्काउटस एवं गाइडस को अब नई चुनौतियों के साथ आगे बढना होगा क्योंकि नई शिक्षा नीति के अनुरूप हमें आगे बढना होगा और इस कडी में भारत स्काउटस एवं गाइडस ने कक्षा एक से 12वीं तथा 12वीं के बाद पढने वाले छात्रों के लिए नए पाठयक्रम तैयार किए हैं ताकि नई युवा पीढि को ओर भी अधिक सशक्त बनाया जा सकें।
भारत स्काउटस एवं गाइडस को आज के युवा के अनुरूप ढालना होगा- खंडेलवाल
उन्होंने कहा कि भारत स्काउटस एवं गाइडस को आज के युवा के अनुरूप ढालना होगा क्योंकि आज का युवा आईटी, एआई और नोलेज आधारित है और इसलिए आज के युवा को सक्रिय रूप से भागीदारी करने के लिए भारत स्काउटस एवं गाइडस को नए रूप में काम करना होगा। उन्होंने जम्बूरी के बारे में बताया कि जम्बूरी एक प्रकार से एकत्रित होकर रहकर काम करने की प्रणाली है और जमूरी में 25 से 30 हजार युवा एक साथ टेंटेड एरिया में 7 से 10 दिन तक रहते हैं ताकि उनमें टीम भावना का विकास हो सकें और वे अपने कौशल को दिखा सकें। इस संबंध में उन्होंने बताया कि आने वाली 28 जनवरी, 2025 से 3 फरवरी, 2025 के बीच तमिलनाडु की त्रिचुरापल्ली में जमूरी का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी और वहां पर एक ट्राइवल फेयर भी आयोजित किया जाएगा। इस जमूरी में विदेशों से 5 हजार बच्चे शामिल होगें और तमिलनाडु सरकार द्वारा लगभग 30 करोड रूपए खर्च किए जाएंगें।
इस मौके पर भारत स्काउटस एवं गाइडस के कार्यकारी निदेशक व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्सः
स्वतंत्रता-पूर्व भारत (1907-1947) में स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्काउटिंग और गाइडिग परिषदों से संबद्ध विभिन्न संघों द्वारा किया जाता था। भारत में स्वतंत्रता के बाद, भारत सस्कार के शिक्षा मंत्रालय ने इन आंदोलनों को मूल्यवान शैक्षिक कार्यक्रमों के रूप में मान्यता दी और बॉय स्काउट्स ऑफ इंडिया हिंदुस्तान स्काउट एसोसिएशन गर्ल गाइड्स एसोसिएशन और सेवा समिति जैसे संगठनों को एकीकृत करने के प्रयास आरम्भ किस तत्कालीन शिक्षा सचिव डी ताराचंद के नेतृत्व में इन प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत में स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों के लिए एकीकृत संगठन के रूप में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का गठन हुआ।
अपनी स्थापना के बाद से देश भर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, युवाओं के बीच अनुशासन, देशभक्ति सामुदायिक सेवा और नेतृत्त्व की भावना विकसित करने, युवा विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह संगठन भारत सरकार की पहलों के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है तथा स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ फिट इंडिया मूवमेंट और कौशल विकास जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय प्रगति में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है। जैसे-जैसे हम विकसित भारत की और बढ़ रहे हैं. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्र के विकास में योगदान देने और हमारे माननीय प्रधान मंत्री के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
2025 में 75वीं वर्षगांठ कार्यक्रमः भारत स्काउट्स एवं माइड्स 7 नवंबर, 2024 को अपने हीरक जयंती वर्ष (डायमंड जुबली) में प्रवेश करेगा। जिसके साथ ही एक साल तक चलने वाला कार्यक्रम आरम्भ हो जाएगा, जिसका समापन 2025 में 75वीं वर्षगांठ के रूप में होगा। यह मील का पत्थर उस संगठन के लिए एक श्रद्धांजलि है जिसने 1950 से युवा भारतीयों को गहराई से प्रभावित किया ही हीरक जयंती वर्ष का आधिकारिक शुभारंभ 7 नवंबर, 2024 को मनाया जाएगा, जिसमें बीएसजी की समृद्ध विरासत और उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उत्सव के उद्देश्यः भारत स्काउट्स एवं माइड्स की 75 वर्षों से अधिक की उपलब्धियों का स्मरण करना। भूतपूर्व और वर्तमान सदस्यों के योगदान को पहचानना और उनका सम्मान करना। समुदायों में स्काउटिंग एवं भाइडिंग मूल्यों को बढ़ावा देना। नई पीढ़ियों को इस आंदोलन में शामिल होने और उसका समर्थन करने के लिए प्रेरित करना। बीएसजी ब्राड को बढ़ावा देना तथा विस्तारित पहुंच और उत्सव के लिए साझेदारियों की संभावनाएं तलाशना।
हीरक जयंती वर्ष के आयोजन और कार्यक्रमः मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त के मार्गदर्शन में, हम विश्व गाइड जम्बूरी, राष्ट्रीय जम्बूरी, क्षेत्रीय मिनी-जम्बूरी, अखिल भारतीय मोटरसाइकिल रैली और स्मास्क टिकटों और सिक्कों के जारी करने सठित 75 विशेष कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं। कार्यक्रमों में पौधे रोपना, स्क्तदान शिविर, जलवायु परिवर्तन पर कार्यशालाएँ, सम्मेलन, सांस्कृतिक प्रदर्शन और युवा संसद भी शामिल होंगे। यह हीरक जयंती वर्ष बीएसजी के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा और जिम्मेदार एवं सक्षम नागरिकों के विकास के लिए एक नई प्रतिबद्धता का वादा करता है।
डिपो होल्डर राशन का वितरण समय पर करें , अन्यथा होगी कार्रवाई : राशन डिपो पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे : राजेश नागर मंत्री
Tuesday, 29 October 2024
गांव गौंछी में विकास कार्यों में कमी नहीं आएगी: सतीश फागना विधायक
फरीदाबाद : भाजपा युवा नेता किशन डागर ने विधायक सतीश फागना को गुलदस्ता देकर स्वागत किया और शुभकामनाएं भी दी और किशन डागर ने बताया कि गांव गौंछी में विकास की कोई कमी नहीं आने दूगा और गांव गौंछी को एक सुन्दर बनाने का काम करेंगे एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश फागना ने गांव गौंछी के युवा नेता किशन डागर की समस्याओ से अवगत करवाया । भाजपा युवा नेता किशन डागर ने बताया कि गौंछी गांव में तालाब के सौंदर्यकरण का कार्य अमृत सरोवर योजना के तहत होना प्रस्तावित है, लेकिन इसमें कुछ समस्याएं आ रही हैं। उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि तालाब का उचित ध्यान रखा जाए ताकि यह गांव की एक सुंदरता का प्रतीक बन सके।
विधायक सतीश फागना ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वह इन सभी कार्यों को बहुत जल्द निपटाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के विकास के प्रति संवेदनशील है और वह हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। किशन डागर ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से गांव के विकास में तेजी आएगी।
इसके अलावा, किशन डागर ने गौंछी गांव के कम्युनिटी सेंटर की मरम्मत की आवश्यकता के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि कम्युनिटी सेंटर का जीर्णोद्धार न केवल स्थानीय लोगों के लिए अत्यंत आवश्यक है, बल्कि इससे सामुदायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। इसी के साथ, बाबा साहब अम्बेडकर पार्क की चार दिवारी निर्माण की भी गुजारिश की गई, जिससे पार्क की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Saturday, 26 October 2024
एनआईटी 86 में हर घर को मिलेगा स्वच्छ जल : सतीश फागना विधायक
Friday, 25 October 2024
जो वादे किए है में उसको पूरा करुँगा और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है : सतीश फागना विधायक
वार्ड 10 में विधायक सतीश फागना ने चार ट्यूबवेल का किया उद्घाटन
फ़रीदाबाद : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र 86 से विधायक सतीश कुमार फागना ने पर्वतीय कॉलोनी में वैद रोड़ को आरएमसी सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान परिवारजनों से भी मुलाकात की। परिवारजनों ने अपनी कुछ समस्याएं भी रखीं, जिनका त्वरित निस्तारण का भरोसा दिया गया। विधायक सतीश फागना ने बताया कि जो वादे हमने चुनाव से पहले किये थे हम वो वादे पूरे कर रहे है और जो भी जनता की समस्या होगी उसको भी जल्द पूरा समाधान भी करेंगे सतीश फागना ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की शुरुआत भी हो गई।
एनआईटी विधानसभा के विभिन्न इलाकों में सीवर की सफाई, गंदे पानी का निस्तारण, कचरे के अंबार को हटाने तथा पाइपलाइन की मरम्मत जैसे लंबे समय से रुके हुए कार्य सुचारू रूप से शुरू कर दिए गए। जवाहर कॉलोनी ,पर्वतीय कॉलोनी , सारन स्कूल रोड , डबुआ कॉलोनी में कार्य शुरू किए गए। नगर निगम के कर्मचारियों के अनुसार, विभिन्न इलाकों में नियमित सफाई और सौंदर्यीकरण का विस्तृत खाका तैयार किया जा रहा है । फ़रीदाबाद एनआईटी 86 के जन-जन ने मुझे मत देकर विजयी बनाया, मेरा फ़र्ज़ है कि जो वादा चुनाव में किया, उसे पूर्ण किया जाए, इसी के क्रम में आज रतिराम मार्ग, रमेश भारद्वाज वाली गली, डबुआ कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का शिलान्यास किया ॥ ये सड़क कॉलोनी के सभी परिवारजनों को समर्पित है, नया फ़रीदाबाद NIT के निर्माण में आप इसी तरह विश्वास बनाए रखिए l
Thursday, 24 October 2024
जिला में वीरवार को नगर निगम के सभी ज़ोन तथा ग्रामीण आँचल में लगाए गए समाधान शिविर में आई 38 शिकायतें, 11 का हुआ समाधान: उपायुक्त विक्रम सिंह
प्रॉपर्टी आईडी, साफ़ सफाई आदि से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे हैं शिविर
फरीदाबाद, 24 अक्तूबर। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार तथा जिला उपायुक्त डा. विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम के तीनों ज़ोन के कार्यालयों तथा ग्रामीण आँचल में तीनों ब्लॉकों के बीडीपीओ कार्यालयों में वीरवार को समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 38 शिकायतें आई, जिनमें से 11 शिकायतों का संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। शेष 27 शिकायतों का निवारण भी अतिशीघ्र करने के कड़े निर्देश दे दिए गए हैं।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए आगामी एक महीने तक प्रत्येक कार्यदिवस के दौरान सुबह 9 से 11 बजे तक नगर निकाय कार्यालयों में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में कोई भी आमजन अपनी शिकायत लेकर पहुच सकता है और उसका समाधान करवा सकता है।
समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, पानी/सीवरेज, सड़कें व सफाई संबंधित शिकायत प्राप्त हुई, जिसके लिए वहां संबंधित अधिकारीगणों को निर्देश दिए गए कि वे उक्त शिकायतों का निपटान शीघ्र अति शीघ्र करें। वहीं समाधान शिविर में आए प्रार्थियों की शिकायतों को जिन्हें लिखने में परेशानी हो रही थी उनकी शिकायतों को नगर निगम के कर्मचारियों की सहायता से लिखवा कर व पूरे दस्तावेज लगाकर समाधान भी मौके पर करवाया गया।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन लगने वाले समाधान शिवरों में निर्देश दिए है कि वे जनता की शिकायतों को शान्तिपूर्वक सुने और सभी शिकायतकर्ताओं विशेषतौर पर वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों तथा महिलाओं का सम्मान करते हुए उनकी शिकायतों का निवारण करे।
औषधि निरीक्षक जिले के सभी दवा दुकानों पर विशेष नजर रखें, औचक छापेमारी कर स्टॉक की वेरिफिकेशन तथा दवाओं की जांच करे - उपायुक्त डॉ मनोज कुमार
जिला में नशीली दवाओं / मादक पदार्थ के दुष्प्रभाव को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाए
सोनीपत, 24 अक्तूबर। उपायुक्त सोनीपत डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित सभागार में नशीली दवाओं/मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने को लेकर नार्को-समन्वय केंद्र (एनकॉर्ड), चिन्हित अपराध की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने जिले में नशीली दवाओं एवं नशीली पदार्थों के दुरुपयोग से निपटने के उद्देश्य से रणनीतियों पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
उपायुक्त ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अन्तर्विभागीय समन्वय को मजबूत करना है। उन्होंने निर्देश दिया कि नशीली दवाओं / ड्रग्स के खतरे को रोकने के लिए प्रभावी उपायों को लागू करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए उक्त गतिविधियों पर अंकुश लगाना सुनिश्चित किया जाए।
डॉ मनोज कुमार ने कहा कि नशीली दवाओं / मादक पदार्थ के दुष्प्रभाव को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जाएं। इस संबंध में उन्होंने औषधि निरीक्षक को सख्त निर्देश दिए कि जिले के सभी दवा दुकानों पर विशेष नजर रखें। साथ ही औचक छापेमारी कर स्टॉक का वेरिफिकेशन तथा दवाओं की जांच की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि दवा दुकानों की जांच संबंधी रिपोर्ट ऐसे कितने अवैध दुकानों को सील किया गया? कितने पर केस किए गए? कितने का लाइसेंस रद्द किए गए? इत्यादि से संबंधित प्रतिवेदन नियमित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल, कॉलेजों में नशीली दवाओं, शराब और धूम्रपान के प्रति संस्थान की जीरो टॉलरेंस नीति को सख्ती से लागू करें। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में छात्रों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे के बारे जागरूक करने के लिए छात्र परामर्श कार्यक्रम आयोजित करवाए जाए। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के लिए बल्कि समाज और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी एक चुनौती है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे नशे के खिलाफ लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें और मिलकर नशे को पूरी तरह से खत्म करने और एक स्वस्थ, खुशहाल और सुरक्षित समाज बनाने का संकल्प लें।